Uttarakhand News व्यक्ति द्वारा वादिया के साथ अश्लील हरकत, छेड़खानी, गाली गलौज करने संबंधित प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया!

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
वादिया मुस्लिम महिला निवासी ग्राम नवाबगढ़ थाना विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत विपक्षी अज्ञात (संदीप कुमार ) व्यक्ति द्वारा वादिया के साथ अश्लील हरकत, छेड़खानी, गाली गलौज करने संबंधित प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया! पुलिस प्रशासन ने 4/6/23 को मुकदमा नहीं लिखा जिसको लेकर मूस्लिम समुदाय क़े युवाओ और बुजुर्गो ने शान्ति पूर्वक अपना आक्रोश जताया न किसी प्रकार क़े नारे लगाए गये न किसी समुदाय क़े अपशब्द बोला गया! जिस प्रकार रोज मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं और श्रीराम क़े नारे लगाये जाते हैं उनके लिये मुस्लिम समुदाय ने एक संदेश दिया हैं की असमाजिक तत्व का कोई धर्म नहीं होता वह किसी भी समुदाय में हो वह गलत ही होता हैं उसको क़ानून क़े दूारा सख्त से सख्त सजा दि जाये!दाखिल प्रार्थना के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 354/504 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग कि विवेचना की जा रही है ।


Subscribe to my channel