छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Chhattisgarh News अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वधान में पांच दिवसीय बाल संस्कार आचार्यों का प्रशिक्षण सोमवार को अंतिम हुआ

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वधान में पांच दिवसीय बाल संस्कार आचार्यों का प्रशिक्षण सोमवार को अंतिम हुआ,जिसमें अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के माननीय योगेश बापट भैया,श्रीमती जयमती दीदी जी,रविंद्र शेखर भैया जी,मनिजर भैया जी,अरविंद भैया जी,कृष्ण कुमार भैया जी,गंगा राम भैया जी, नेत राम भैया जी तथा जशपुर प्रांत के जशपुर, पथलगांव,कुनकुरी,फरसाबहार, कांसाबेल ,सन्ना,बगीचा,मनोरा,रायगढ़,के बाल संस्कार के नए आचार्यों का प्रशिक्षण संपन हुआ,जिसमें आचार्यों को खेलकूद, संघ,गीत,संस्कार के बारे में सिखाया गया।


Subscribe to my channel