छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर में इस वर्ष सावन माह में भव्य पंचमुखी शितलेश्वर शिवलिंग व शनिदेव स्थापना हेतु बन रहे भव्य चबूतरा निर्माण कार्य का पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव ने किया निरीक्षण

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

नगर पंचायत तुमगांव की नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर उप अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल समस्त जनप्रतिनिधियों व जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सौजन्य से लगातार माँ शीतला मंदिर परिसर में विभिन्न नए नए विकास के कार्य कराए जा रहे है कुछ महीने पूर्व मंदिर परिसर में जाने के लिए शानदार नहर के ऊपर पुलिया निर्माण करवाया गया मंदिर परिसर में पेंटिंग का कार्य कराया गया और अब जल्द ही मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर भव्य स्टील गेट बनवाया जाएगा हनुमानजी विराजित मंदिर में टाइल्स लगवाया जाएगा भक्तों की सुविधा हेतु पानी टंकी लगवाया गया और मंदिर परिसर में सी सी चेयर लगवाया गया तथा मंदिर परिसर में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग सुविधा युक्त मूत्रालय का रेनिवेशन कार्य कराया जाएगा और इसी कड़ी में इस वर्ष जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सौजन्य से जिला के भव्य पंचमुखी शितलेश्वर शिवलिंग और शनिदेव की भव्य मूर्ति की स्थापना सनातन धर्म सेवा समिति के सौजन्य से इस वर्ष सावन माह के प्रथम सोमवार को नगर में धूमधाम से भव्य रूप में विशाल पंचमुखी शिवलिंग व शनिदेव की का स्थापना किया जाएगा स्थापना से पूर्व महादेव विराजित चबूतरा व शनिदेव स्थापित चबूतरा कार्य जो अधूरे पड़े थे उन सभी कार्यो का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया और जल्द ही भव्य चबूतरा का निर्माण करा कर शिवलिंग व शनिदेव स्थापित किये जायेंगे चल रहे 2 लाख 50 हजार के लागत से निर्मित चबूतरा रिनिवेशन कार्य का निरीक्षण नगर पंचायत तुमगांव के जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति प्रमुख पार्षद सभापति श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा निरीक्षण किया गया

और उक्त ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य और शीघ्र ही कार्य को पूर्ण करने के विषय मे चर्चा किया गया श्री धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि नगर पंचायत तुमगांव की नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर में नगर के विकास पुरुष नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति के सयोंजक नगर के ऊर्जावान उप अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल जी जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति व नगर वाशियो के सहयोग मंदिर परिसर का कायाकल्प कराया जा रहा है और जल्द ही माँ शीतला मंदिर परिसर के सौंदयीकरण के लिए लगभग 48 लाख रुपए व मंदिर परिसर में पेवर ब्लाक हेतु 12 लाख रुपए की राशि मंदिर परिसर में महतारी घाट निर्माण मंदिर परिसर पहुँच मार्ग पर मनोज पटेल के घर से लेकर मंदिर के प्रवेश द्वार तक लगभग 15 लाख की राशि की स्वीकृति मिलने वाली है जिसका प्रस्ताव नगर पंचायत कार्यालय की ओर से सरकार के पास भेजा गया है और जल्द ही नगर कुलदेवी माँ शीतला मंदिर परिसर अपने नए भव्य विशाल स्वरूप के साथ विकास शील सुंदर आध्यात्मिक मंदिर परिसर के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ अपनी अलग पहचान के लिए तैयार है जिसके लिए नगर के समस्त जनप्रतिनिधिय व नगर वाशि का सहयोग हेतु जय माँ शीतला आधार युवा शक्ति प्रमुख धर्मेन्द्र यादव ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button