छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों कलेक्टर एवं एसपी ने फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण का अभियान की शुरुआत की।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

5 जून 23 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद क्रमांक 1 जांजगीर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी एसपी श्री विजय अग्रवाल ने फलदार पौधे रोप कर विहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि हमें इस बात की प्रकृति को धन्यवाद देना चाहिए कि हमारा प्रदेश हरा भरा पेड़ और प्रकृति के आशीर्वाद से भरा हुआ है हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन पौधों और वृक्षों की रक्षा करें कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेटों ने वेस्ट प्लास्टिक के गुलदस्ते बनाकर कलेक्टर एस पी डी एफ सहित अतिथियों को भेंट किया क्रेडिट ने सिंगल यूज प्लास्टिक यूज कर पेन स्टैंड फूलदान वॉल डेकोर आदि का भी प्रदर्शन किया। विश्व पर्यावरण दिवस को 50 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आत्मानंद स्कूलों में फलदार वृक्षारोपण के माध्यम से की जा रही अनूठी पहल निश्चित रूप से जनमानस और स्कूली छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता तो लाएगी साथ ही उन्हें प्रकृति वनों विविधताओं वन्य प्रणालियों तथा प्राकृतिक संसाधनों की संसद विकास एवं सदुपयोग के प्रति कर्तव्य बोध भी कराएगी जिले में आत्मानंद के विद्यार्थियों ने पोस्टर भाषण कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान एनसीसी ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में क्रेडिटों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का भी प्रदर्शन किया

जिसे देख कलेक्टर ने खूब सराहा के डिटेल स्लोगन के साथ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़वाल विवेक सिसोदिया विवेक सिंह श्री रामविलास राठौर इंजीनियर रवि पांडे श्री नवीन अग्रवाल एसपी विजय अग्रवाल डीजे फोर्स श्री दिनेश पटेल एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदनी साहू da40 बीआरसी श्री ऋषि कांत राठौर प्राचार्य के प्राचार्य श्री चंद्रपाल तिवारी एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी सीएचसी विनोद पांडे मनोज अग्रवाल भारत कॉलोनी विकास अग्रवाल सुनील शर्मा जी बीआर धृत लहरें आदेश जांगड़े छाया पात्र शिव साहू भूपेंद्र शरवा लालू प्रसाद आयुष शुक्ला गोपेश साहू बीमारियां मुकेश कुमार वीअंतरा सीमा टोप्पो रेणुका जैन नीलम किस्पोट्टा संगीता प्राची पांडे मनोज यादव रेणुका गढ़वाल खुशवंत सिंह अनुला दुबे मिताली चौहान मेघा अग्रवाल मधु लता मालवीय योगिता उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button