उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Uttarakhand News जिलाध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में देवभूमि में लगातार घटित हो रही लव-जिहाद की घटनाओं पर आक्रोशित होकर लैंसडाउन चौराहे पर एकत्र हुये।

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह देहरादून उत्तर प्रदेश

आज भैरव सेना (देवभूमि भैरव वाहिनी) के सैंकड़ों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में देवभूमि में लगातार घटित हो रही लव-जिहाद की घटनाओं पर आक्रोशित होकर लैंसडाउन चौराहे पर एकत्र हुये। जहां पर उग्र नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ता सांकेतिक लव-जिहाद के पुतले को जूते-चप्पल की माला पहनाकर घसीटते हुये गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर पहुंचे तथा लव जिहाद के पुतले को दहन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। आक्रोश प्रदर्शन में पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की देवभूमि में धार्मिक घुसपैठ लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य बनने के बाद से ही पृथक राज्य परिकल्पनाओं के विपरीत राज्य की संस्कृति विलुप्ति की ओर जा रही है। भोली-भाली पहाड़ की नाबालिग युवतियों को सोची-समझी रणनीति के तहत बहला-फुसलाकर लव-जिहाद तथा धर्मांतरण के जंजाल में फंसाया जा रहा है। जिससे लव-जिहाद जैसी संप्रदायिक घटना को अंजाम देने वाले को प्रेम प्रसंग के पश्चात विवाह करने पर क्षेत्रीय नागरिकता मिल जाती है और उसके माध्यम से ओर अधिक संख्या में धार्मिक घुसपैठ हो जाती है। जोकि देवभूमि के भविष्य के लिये दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। भैरव सेना के प्रदेश महासचिव अनिल थपलियाल के कथनानुसार धर्मांतरण तथा लव-जिहाद जैसी घटनाओं में संलिप्त आरोपी को गैर-जमानती वारंट के साथ गिरफ्तार कर फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर, अति शीघ्र सजा सुनाये जाने का प्रावधान बनाया जाए। साथ ही उत्तराखंड में लागू धर्मांतरण कानून को ओर अधिक सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जाये। भैरव सेना की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा अनिता थापा ने कहा की “द केरला स्टोरी” की तर्ज पर उत्तराखंड में टिहरी, कोटद्वार, विकासनगर, चकराता, कालसी तथा उत्तरकाशी में बड़ी घटनायें समय रहते उजागर हो गई। जिससे बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई, अन्यथा एक बार लव-जिहाद के मोहपाश में फंसी युवती राज्य से बाहर निकल गई तो उसकी वापसी के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा की निरंतर प्रकाश में आ रही लव-जिहाद की घटनाओं की सीबीआई जाँच होनी चाहिए कहीं ना कहीं इन घटनाओं के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। जिला महासचिव संजीव पयाल ने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से बाहरी राज्यों के लोगों का चिन्हिकरण कर सत्यापन तथा दो अलग-अलग लोगों की गारंटी पर फल-सब्जी तथा अन्य व्यापारिक गतिविधि की अनुमति दी जाय। आक्रोश प्रदर्शन में उपरोक्त वक्ताओं सहित सैंकड़ों हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से सरोज शाह, संजीव टांक, अन्नू राजपूत, गणेश जोशी, अमित तनेजा,हिमांशु भट्ट, सुरेश शर्मा, सुजाता रावत, पुष्पा थापा, अभिनव सिंह, कृष्णा गुप्ता गौरव ठाकुर, शैलेन्द्र डोभाल, करण शर्मा, संजय पंवार इत्यादि उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button