छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News एंकर एक बार फिर लगा शिवरीनारायण पुलिस और टीआई विवेक पांडे झूठी केस दर्ज का आरोप शिवरीनारायण टीआई इनदिनों अपने कारनामो की वजह से मीडिया में छाए हुए हैं

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़

इनके आने से पूरे थाना छेत्र में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि साहब आए दिन अख़बार और टीवी चैनल में छाए रहते हैं उच्च अधिकारियों की नजर में अच्छे बने रहने के लिए निर्दोष लोगों को को भी कानूनी दाव पेंच में फंसा कर जेल भेज दे रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण आज मीडिया को देखने को मिला है वार्ड 14 की एक गरीब महिला को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर किये उसके घर से केवल एक पुड़िया मिला जो उसके पति के पीने के लिए रखा था लेकिन एक पुडिया में कोई केस नही बनने की वजह से साहब उसके ऊपर अवैध शराब बिक्री का केस दर्ज कर उस मासूम महिला को जेल भेज दिया जिससे छुब्ध होकर उसके पति सासन प्रसासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है अगर ऐसा ही होता रहा तो आम जनता का पुलिस के ऊपर से भरोसा उठ जाएगा ऐसे गंभीर मामले वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button