जम्मू और कश्मीरराज्य
Jammu & Kashmir News चंदगाम पुलवामा में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त घर

स्टेट चीफ मुश्ताक पुलवामा जम्मू/कश्मीर
पुलवामा, 01 जून (भाषा) पुलवामा जिले के तहाब इलाके के चंदगाम गांव में बृहस्पतिवार को भूस्खलन से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण चंदगाम इलाके में भूस्खलन हुआ, जिससे एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। तहसीलदार पुलवामा मोहम्मद इकबाल ने पुष्टि की कि चंदगाम में एक आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गया है।

Subscribe to my channel