उत्तराखण्डब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Uttarakhand News विकास नगर में ISHA DENTAL MEDICAL CARE CENTER का उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल राज्यसभा सांसद व श्री मुन्ना सिंह चौहान विधायक विकास नगर दूारा किया गया!

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखंड
आज विकास नगर में ISHA DENTAL MEDICAL CARE CENTER का उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल राज्यसभा सांसद व श्री मुन्ना सिंह चौहान विधायक विकास नगर दूारा किया गया! विकास नगर में Dental Care की अवश्यकता थी जिस की अब ISHA DENTAL MEDICAL CAER CENTER क़े मध्यम से मरीजों को सही ईलाज मिलेगा वह भी सबसे कम फीस में सही ईलाज किया जायेगा, साथ में महिलाओ से संबन्धित ईलाज किया जायेगा! डा0 प्ररेना सैनी B. A. M. S. स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अस्वनी सैनी B. D. S. मुख व दाँत रोग विशेषज्ञ डॉ0 अर्जुन सिंह M. D. S. डॉ0 रविन्द्र सैनी, व सभी गणमान्य विक्तियों क़े दूारा शुभकामनायें दी गईं ! 



Subscribe to my channel