गुजरातब्रेकिंग न्यूज़

Gujarat News  इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज और उमराह के लिए इस वर्ष मक्का मदीना जाने वाले करीब सैकड़ों यात्रियों का ट्रेनिंग कैंम्प आयोजित

  अमलनेर महाराष्ट्र के प्रशिक्षक मोहम्मद सगीर नूरी साहब और सांगानेर के मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नज्मी ने हज यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार से बताया।

रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात

इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण अरकान हज और उमराह के लिए इस वर्ष मक्का मदीना जाने वाले करीब सैकड़ों यात्रियों का ट्रेनिंग कैंम्प रविवार को सुन्नी दावते इस्लामी सांगानेर जयपुर के तत्वाधान में कोहिनूर मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें अमलनेर महाराष्ट्र के प्रशिक्षक मोहम्मद सगीर नूरी साहब और सांगानेर के मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नज्मी ने हज यात्रियों को हज के दौरान अदा किए जाने वाले अरकानों के बारे में विस्तार से बताया।सुन्नी दावते इस्लामी के मुब्बलिग आमिर नूरी व सोहैल अशरफी और एडवोकेट इरफान साहब ने बताया सोसायटी की ओर से इस वर्ष का जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से हज व उमराह यात्रा पर जाने वाले महिला पुरुषों का प्रशिक्षण शिविर शहर के कोहिनूर मैरिज हॉल पर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में अनुभवी हज ट्रेनर्स मोहम्मद सगीर नूरी साहब अमलनेर, मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नज्मी साहब ने हज यात्रियों को एहराम बांधना, तवाफ़ करना जैसे सभी अरकानों, सऊदी अरब के कानून, एयरपोर्ट के नियम, हज यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही प्रेक्टिकल तरीके से भी हज के अरकान बताए गए।
आखिर में हसीन नूरी ने हज के सारे अरकान की एक किताब सभी हज यात्रियों को हज गाइड के तौर पर मुफ्त में दी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button