छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Chhattisgarh News कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार कि सारी हदे पार कर दी – भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन

बेनूर में किया भाजयुमो ने भूपेश सरकार में हुए शराब घोटाले को लेकर नुक्कड सभा का आयोजन

रिपोर्टर नरेंद्र मेश्राम नारायणपुर छत्तीसगढ़

नारायणपुर –प्रदेश नेतृत्व के आवहन पर भाजयुमो जिला नारायणपुर के द्वारा ग्रामीण भाजपा मंडल के ग्राम बेनूर साप्ताहिक बाजार स्थल में भुपेश सरकार के 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर नुक्कड सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने भुपेश सरकार पर निशाना साधते हुए हर मोर्चे पर विफल बताते कहा कि कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार कि सारी हदे पार कर दी चाहे वो शराब घोटाले कि बात हो या फिर पीएससी में भर्ती कि बात हो ऐसे अनेक घोटाले भुपेश सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में किये है जो प्रदेश कि जनता से छिपी नही है। आगे जैन ने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार कि कथनी व करनी से वाकिब हो गया है। आने वाले 2023 के चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार कि बिदाई तय है।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी, ओरछा भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप मंडावी, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष विस्सु दत्ता, घुड़ बघेल, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नानू नाग, ललित पोयाम, विशाल,ललित नाग, कचलाम, दुवारू वड्डे, सीताराम, दीपक बघेल, रमेश, नीलेश बघेल, दशमन, जयलाल, कारू वड्डे, सुनील सहित अन्य भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button