गुजरातब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News विधायक धवलसिंह झाला ने बाईड डिपो से नई बस का शुभारंभ किया

रिपोर्टर भरत कुमार एम पटेल मालपुर अरावली गुजरात
विधायक धवलसिंह झाला ने बाईड डिपो में सरकार द्वारा चालू की गई नई बस का उद्घाटन किया। बैद क्षेत्र के लोगों की मांग को देखते हुए बाईड डिपो की ओर से विधायक धवलसिंह झाला के हाथों हरी झंडी देकर बैद पावागढ़ नवीन बस का शुभारंभ किया गया. विधायक ने बस चलाकर शुभारम्भ किया इस अवसर पर विधायक धवलसिंह झाला, डिपो प्रबंधक राकेशभाई पटेल, भीखामामा, सेवानिवृत्त चालक, परिचालक, सरपंच, कार्यकर्ता, ग्रामीण, यात्री उपस्थित रहे और सरकार का आभार व्यक्त किया.