Madhya Pradesh News कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने उपनिर्वाचन (पूर्वाद्ध) में पदाभिहित अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) तथा पदाभिहित अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) किया नियुक्त

रिपोर्टर शैलेन्द्र जैन दमोह मध्य प्रदेश
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मयंक अग्रवाल ने उपनिर्वाचन (पूर्वाद्ध) में पदाभिहित अधिकारियों को रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) तथा पदाभिहित अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त करने के लिये प्राधिकृत करते हुये रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) तथा रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) काअधिकार क्षेत्र निर्धारित किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री मयंक अग्रवाल ने निर्देशित किया है विकासखण्ड दमोह (पंच, सरपंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार दमोह, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार दमोह 248 पंच पद एवं 01 सरपंच पद कनियाघाट पटी के लिये प्राधिकृत किये गये है। उन्होंने विकासखण्ड पथरिया (पंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार पथरिया, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार पथरिया 227 पंच पद, विकासखण्ड जबेरा (पंच, सरपंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार जबेरा, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार जबेरा 42 पंच पद एवं 01 सरपंच विजय सागर, विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा (पंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार तेन्दूखेड़ा, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा 189 पंच पद, विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा (पंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार तेन्दूखेड़ा, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार तेन्दूखेड़ा 189 पंच पद के लिये प्राधिकृत किया है। इसी प्रकार विकासखण्ड हटा (पंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार हटा, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार हटा के लिये 78 पंच पद हेतु, विकासखण्ड पटेरा (पंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार पटेरा, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार पटेरा के लिये 95 पंच पद तथा विकासखण्ड बटियागढ़ (पंच पद हेतु) रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार बटियागढ़, सहायक रिटर्निेग ऑफिसर नायब तहसीलदार बटियागढ़ के लिये 88 पंच पद हेतु प्राधिकृत किया है। उन्होंने निर्देशित किया है विकासखण्डवार नियुक्त किये गये रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन की घोषणा एवं सारणीकरण संबंधी संपूर्ण कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अधिकारीगण अपने-अपने विकासखण्डों में उनके नाम के सम्मुख अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने हेतु पंचायत उप निर्वाचन (पूर्वाद्ध) वर्ष 2023 की निर्वाचन प्रक्रिया मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा जारी कार्यक्रम समय (अनुसूची) अनुसार सभी कार्यवाहियां समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। आयोग द्वारा जारी निर्वाचन संदर्शिका आम निर्वाचन 2022 के दौरान सभी को भेजी जा चुकी है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संबंधित खण्ड के रिटर्निाग ऑफिसर से प्राप्त कर निर्वाचन समाप्ति उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा किये जायेंगे।