ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : जिला कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए वाटर पंप द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान

जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने रविवार को पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में अस्पताल परिसर में जलभराव की समस्या के संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए वाटर पंप द्वारा निकासी के लिए संचालित कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर चौधरी ने जिला चिकित्सालय सिरोही के जनाना परिसर में स्थित मोर्चरी भवन एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या एवं नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान मोर्चरी भवन एवं अन्य स्थानों पर जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं नगर परिषद के अधिकारियों को संयुक्त रूप से पानी के निकासी के संबंध में स्थाई समाधान करते हुए भविष्य में जल निकासी हेतु नाले के निर्माण करवाये जाने के निर्देश दिये । इसके पश्चात मदर मिल्क बैंक एवं नवनिर्मित एमएनसीयू वार्ड के गैलेरी के गेप को पूर्ण करने एवं निर्माण कार्य के मलबे के ढेर से क्षतिग्रस्त हुई ड्रेनेज पाईपलाईन को भी ठीक करवाये जाने हेतु एनएचएम उदयपुर को अवगत कराने के निर्देश दिए एवं जनाना चिकित्सालय परिसर के उपर बने 50 बैडेड वार्ड को तत्काल दूरस्त कर हैण्डेड ऑवर की कार्यवाही के लिए आरएसआरडीसी को निर्देश दिये उन्होंने अस्पताल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारियो, कार्मिकों एवं ठेकेदारो की बैठक आगामी 17 सितंबर को रखे जाने के संबन्ध में भी निर्देश दिये इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन दामोदर देवासी व अन्य अधिकारगण मौजूद रहें।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button