उत्तरप्रदेशराजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News भाजपा नेता अमर कुमार तिवारी टिंकू भैय्या सोशल मीडिया संयोजक भाजपा रूदौली विधानसभा ने दो हज़ार के नोट पर प्रतिबंध के फ़ैसले का स्वागत करते हुए इस फ़ैसले की सराहना की है

रिपोर्टर अर्जुन कुमार अयोध्या उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता अमर कुमार तिवारी टिंकू भैय्या सोशल मीडिया संयोजक भाजपा रूदौली ने दो हज़ार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के कदम को सराहा कहा इससे भ्रष्टाचारियो के मंसूबे हुए विफल अयोध्या भाजपा नेता अमर कुमार तिवारी टिंकू भैय्या सोशल मीडिया संयोजक भाजपा रूदौली विधानसभा ने दो हज़ार के नोट पर प्रतिबंध के फ़ैसले का स्वागत करते हुए इस फ़ैसले की सराहना की है उनके अनुसार बड़े नोट भ्रष्टाचार को बढ़ाने में सहायक होते हैं l उनके अनुसार वैसे भी बाज़ार में दो हजार के नोट बहुत ही कम दिखते थे इसका सीधा अभिप्राय यह है की ऐसे नोट काले धन के रूप में डंप थे इस फ़ैसले के बाद ऐसे डंप नोट अब केवल काग़ज़ के टुकड़े रह जाएँगे l श्री तिवारी के अनुसार इस फ़ैसले से बाज़ार में तरलता का और प्रवाह होगा जिससे की आर्थिक व्यवस्था और सुदृढ़ होगी अर्थव्यवस्था में मात्रात्मक के बजाय गुणात्मक सुधार होगे l इस फ़ैसले का ग़रीबों की सेहत पर केवल सकारात्मक प्रभाव ही पड़ने है उनके पास नहीं है ज़्यादा मात्रा में ऐसे नोट l

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button