
रिपोर्टर शिव कुमार अमृतसर पंजाब
वो सुप्रीम कोर्ट में 2021 के आखिरी में पीएसीएल में नए निदेशक निवेश के लिए अपील करते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने खारिज कर दिया है। उसके बाद भी यह लोग जनवरी 2022 में पीएसीएल में तीन नए निदेशक डाल देते हैं ! जिसकी शिकायत सीबीआई करती है। एमसीए को भेजा जाता है फल संदर्भ एक डायरेक्टर संदीप को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जाता है। जो जमानत के लिए जाता है लेकिन आपकी यूनियन के माध्यम से कोर्ट द्वारा विरोध दर्ज कराया जाता है और उसका जमानत रद्द हो जाता है अब हीनदेव सिंह का दमाद दमन जोत जोकि पीएसीएल में कोई गैर नहीं होते भी पूरे पीएसीएल को अपने तरीके से मैनेज कर रहा था। वो उस व्यक्ति के साथ मिलकर जो जीरा में बैठकर बनवाने के लिए शुल्क फिर करवाई यानी प्रदीप के साथ मिले भक्त द्वारा संपत्ति बेचता है! अब तक मोटा मोटा अंदाजा लगाये तो लगभग 45 करोड़ का झोल ये लोग कर चुके हैं। उनकी शिकायत की जाती है तो दमन को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार कर लिया जाता है और मोहाली लाया जाता है। दमन अपनी जमानत के लिए अर्जी लगाता है
तो आपके मोती निवेशकों के कल्याण ट्रस्ट की तरफ से उसका विरोध किया जाता है। मिलने हमें जज की तरफ से कहा जाता है कि आप पार्टी बनने के लियॆ 1/10 की ऐप्लीकेशन लगाओ। और आज आपकी उसी एप्लीकेशन पर सुनवाई की तारीख लगा रही थी। लेकिन जज साहब छुटी पर थे तो आगे जून की तारीख लगाई गई। लेकिन मैंने इतनी लंबी तारीख का विरोध किया और हमारे सभी साथी पहुंचे थे वो सब ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास उनके कोर्ट में पहुंचे और पुरजोर विरोध किया जिसका फल संदर्भ जज को एक हफ्ते की तारीख जारी हुई जोकि 24/05/2023 है ! साथियों एकता का परिचय देना है तो कोर्ट में दो। येही आज मुझे खुशी हुई। अब आगे आज हाई कोर्ट में भी तारीख थी प्रदीप जो की जीरे वाली फिर में है और जिसके कारण बनी है वो अपनी प्राथमिकी और बैठ को भंग करवाना चाहता है जिसकी पटीशन उसने हाई कोर्ट में धमकाया है। क्यूँ क्यू वो खुद घोलू माजरा के ज़मीन घोटाले में फँसने वाला है! आप खुद विचार करें कि जब पीएसीएल के सभी निदेशकों की संपत्ति ज़ब्त है तो एमडी सुखदेव की एक भी संपत्ति या गाड़ी की ज़ब्त ना होना स्पष्ट निर्देश करता है, सब कुछ प्रबंधित किया गया है और इन सबका मास्टर माइंड सुखदेव और उसका दामाद दमन जोत हैँ ! आप अगर लीगल तरीके से संघर्ष में हमारा साथ देना चाहते हैं तो आये आपका स्वागत है। अपनी एकता दिखाने का समय आ चुका है और ज़ल्दी ही आपको रिजल्ट भी मिलेगा! आज जो साथी मोहाली और चंडीगढ़ पहुंचे उन सबका तह दिल से धन्यवाद