बिहारब्रेकिंग न्यूज़
Bihar News चहराकलां प्रखंड के छौराही गांव में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट।

रिपोर्टर आकाश गिरी वैशाली बिहार
वैशाली जिला अंतर्गत चेहराकला प्रखंड स्थित छौराही गांव में मंदिर के समीप 17 मई 2023 को दो परिवारों के बीच झगड़ा हो गया। ये झगड़ा बातो बातो में इतना बढ़ गया ही देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया जिसमें प्रेमशिला देवी को गंभीर चोट आई है तथा आनन फानन में उन्हें महुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बात चीत के दौरान पीड़िता के पति श्री ललित शाह ने बताया की सुबह करीब 9 बजे एक केले के पेड़ को ले कर मामूली विवाद हुआ था।
इसी बात को ले कर राम दास शाह, ज्ञानती देवी, रंजना देवी तथा कामिनी कुमारी ने उनकी पत्नी तथा पुत्री जुली कुमारी को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा। इस मामले की जानकारी पीड़िता ने गोरौल थाना को दी है परंतु प्रशासन अभी तक कोई एक्शन नहीं ले पाई है।