Uttar Pradesh News विधायक व चेयरमैन दोनों में टिप्पणी चेयरमैन बशारत खान प्रत्याशी हार को लेकर चर्चाओं में है
कस्बे में ऐतिहासिक बन गया बुझा चिराग दोबारा फिर जाग उठा है

रिपोर्टर इंतजार चौधरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
चेयरमैन की नाक में दम करते रहेंगे विपक्षी अबकी बार ऐसा माना जा रहा है पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चेयरमैन प्रत्याशी जंग के मैदान मेंरहे चेयरमैन भारत भूषण खुल्लर प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन स्व: बाबू सलामत खां के पुत्र बशारत खान चेयरमैन प्रत्याशी ने भी ताल ठोकी है आखिर देखा जाए तो पहले स्थान पर जहीर फारुकी एडवोकेट सलाहकार ने जीत हासिल की है तीन सभासदों के साथ चेयरमैन को वोट ज्यादा प्राप्त हुई है वही चेयरमैन बन गए आखिर कहा जाए तो वही दूसरी ओर चेयरमैन बशारत खान प्रत्याशी की भी हार हो गई है आखिर तीसरी और माना जाए तो चेयरमैन भारत भूषण खुल्लर जावेद बाबर फरीदी मेहंदी रजा तारीख मुस्तफा राशिद फर्नीचर अन्य वगैरा सभी को हार का मुंह देखना पड़ा अब आपको बताते चलें की चुनाव पैसों के बल पर नहीं जीता जाता है विकास पर ही वोट मिल जाता है चेयरमैन जहीर फारुकी एडवोकेट सलाहकार तीन सभासदों के साथ चेयरमैन चुने गए दूसरी ओर बशारत खान की हार भी हो जाती है
वही बशारत खान के छह सभासदों को बड़ी जीत प्राप्त मिल गई बताते चलें कि जहीर फारुकी एडवोकेट सलाहकार शपथ लेने के बाद अबकी बार विकास होना विपक्षी प्रत्याशी नाराज नामुमकिन विकास देखा जा सकता है अबकी बार देखा जाए कितना पैसा कितने वार्ड एक से 15 वार्ड में खर्च किया जा सकता है बताते चलें कि एक वीडियो वायरल में कह रहे विधायक अनिल कुमार पलटवार कहना है फर्जी वोट से जीत हुई है वहां तो हमारे पहलवान ही काफी है दूसरी ओर चेयरमैन जहीर फारुकी एडवोकेट सलाहकार पलटवार का कहना है अनिल विधायक इस्तीफा देकर मेरे सामने ही चुनाव लड़कर दिखाएं