Rajasthan News सरकार के मंत्री अपनी सरकार को भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार बता रहे हैं फिर भी मुख्यमंत्री साधे हुए हैं चुप्पी-रामलाल शर्मा
ग्राम पंचायत ईटावा भोपजी में पहुँचे विधायक रामलाल शर्मा, बूथ पर कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
चौमूँ। मेरा बोहोत मेरा सम्मान कार्यक्रम के तहत विधायक रामलाल शर्मा द्वारा आज ग्राम पंचायत इटावा बोहोत जिम में बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया विधायक रामलाल शर्मा के पहुँचने पर ग्रामवासियों द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पूरी सरकार भ्रष्टाचार के आंकड़े में डूबे हुए सरकार है और अब तो कांग्रेस सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुड्डा ने भी बयान दिया है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी हुई सरकार है इसके बावजूद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होने बिजली बिलों में सरचार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूली जा रही राशि को लेकर सरकार को झूठी वाहवाही लूटने वाली सरकार बताया। इस मौक़े पर मोहन बराला, रामेश्वर बिराणिया, ओमप्रकाश बुनकर, छितरमल जाट, बाबूलाल नाइ, पवन खन्ना, गोविंद राम शर्मा, भानु जांगिड़, शंकरलाल सेन, तेजपाल बर्रा, हरिनारायण दूत, प्रभाती लाल यादव, अशोक कुमावत, कृष्ण कुमावत, राकेश रूण्डला, सीताराम यादव, रामावतार भिंडा, रामधन गुर्जर, विकाश गुर्जर को सम्मानित किया गया।