Uttar Pradesh News जनपद के भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्यामसुंदर केसरी जी चार हजार सनतानबे वोट से विजई हुए

रिपोर्टर सतीश शंकर पाण्डेय मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर जनपद के भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्यामसुंदर केसरी जी चार हजार सनतानबे वोट से विजई हुए जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही शिवा 6:00 बजे से ही कार्यकर्ताओं की जनसंख्या मिर्जापुर राजकीय इंटर कॉलेज जीआईसी में पहुंचती रही बाकी कार्यकर्ताओं के लिए बगल में जी कार्यालय बनाया गया था जिसमें सभी कार्यकर्ता आस लगाए बैठे थे उसके बाद बड़ी सफलता के साथ मुकाबला हासिल कर पाए जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर रहे एवं सपा से सतीश मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे एवं सभा सदी में संगमोहाल से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय विजय हुए एवं वही गणेश गंज वार्ड से कांग्रेश के राम यादव सभा सदी में विजय प्राप्त किए एवं वार्ड नंबर 15 स्टेशन वार्ड से विजय शंकर प्रजापति भी अपनी जीत हासिल की एवं पुरानी दशमी वार्ड से हुकुम चंद्र मौर्य विजय प्राप्त किए शुक्लहा वार्ड से कमलेश मौर्य विजय हासिल किए इसी पश्चात काफी संख्या में बड़े छोटे कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा होती रही एवं खुशियों की माहौल देखने को मिली मिर्जापुर से इंडियन क्राइम न्यूज़ के लिए