उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

Uttar Pradesh News निकाय चुनाव परिणाम पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रिया

नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ढह गया आजम का किला : नवेद मियां पूर्व मंत्री ने शहर और स्वार में सपा की शिकस्त पर खुशी जताई

रिपोर्टर रफीउल्ला खां रामपुर उत्तर प्रदेश

रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने शफीक अहमद अंसारी और सना मामून शाह को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि आजम का सियासी किला अब ढह गया है। उन्होंने कहा है कि रामपुर और स्वार में सपा की हार से खुशी हुई है। दोनों जगह के चुनाव परिणाम ऐतिहासिक हैं। निकाय चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री नवेद मियां ने कहा कि वो किसी राजनैतिक दल में नहीं हैं। उन्होंने इस चुनाव में खुलकर रामपुर में चेयरमैन पद की प्रत्याशी सना मामून और स्वार विधान सभा उपचुनाव में उम्मीदवार शफीक अंसारी का समर्थन किया।दोनों की जीत से उन्हें खुशी महसूस हुई है। नवेद मियां ने कहा कि स्वार–टांडा के आवाम ने बहुत अच्छा फैसला लिया है। शफीक अंसारी अच्छे विधायक साबित होंगे। रामपुर के लोगों ने भी सपा को हराकर काबिलेतारीफ़ काम किया है। दोनों जगह सपा की हार से आजम की राजनीति का अंत हो गया है। लोगों ने आजम और उसके बेटे की बदजुबानी के खिलाफ मतदान कर मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस जनादेश के लिए जनता बधाई की पात्र है।
नवेद मियां ने कहा कि रामपुर लोकसभा और शहर विधानसभा के बाद अब स्वार के उपचुनाव में भी सपा की शर्मनाक हार से स्पष्ट है कि चमरौआ से भी सपा का सफाया शीघ्र ही होगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button