उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यशिक्षा

Uttar Pradesh News श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई।

ब्यूरो चीफ अनुभव शाक्य शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

 श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय का कक्षा 10 का ओवरऑल रिजल्ट  99.3% रहा व कक्षा 12 का ओवरऑल रिजल्ट 98% रहा। कक्षा 10 में रौनक चौधरी 96.4 % के साथ विद्यालयमें टाप किया।अरुणिमा अग्रवाल96.2* % अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही ।95.2 %अंक प्राप्त कर आस्था कटियार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र विवेक गुप्ता व सुहाना गुप्ता ने सोशल साइंस विषय में अधिकतम 100 अंक प्राप्त करविद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 12 में 96.4 %के साथ कॉमर्स के सिद्धांत तिवारी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।साइंस वर्ग की सिद्धिका अग्रवाल ने 96.2 % के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साइंस के ही अनमोल आनंद 92.6 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रहे। सिद्धांत तिवारी व वैभव सिंह ने इकोनॉमिक्स में अधिकतम 99 अंक व सिद्दिका अग्रवाल ने कंप्यूटर साइंस विषय में अधिकतम 99 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के सचिव श्री अशोक अग्रवाल व प्रधानाचार्या ने समस्त छात्र छात्राओं को अच्छे परिणाम की बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button