Madhya Pradesh News एकात्म अभियान के तहत आज भाटपचलाना

रिपोर्टर नितिन कुमार पांडिया उज्जैन मध्य प्रदेश
एकात्म अभियान के तहत आज भाटपचलाना ,इंगोरिया एवं जहांगीरपुर सेक्टर के विभिन्न ग्रामों में योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण श्री रामचंद्र मिशन हार्टफूलनेस संस्था के प्रशिक्षको श्री शंकर जी गर्ग, श्रीमति मंजू गर्ग जयपुर राजस्थान एवम् श्री महेंद्र जी खाचरोद ने दीया।
जन अभियान परिषद की विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय ने बताया कि भाटपचलाना, मलोडा, बांदरबेला, जहांगीरपुर,झुमकी, दुनालजा, उटवास, दौलतपुर आदि ग्रामों में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के सहयोग से गांव गांव में ग्रामीणों को हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान का प्रशिक्षण हार्टफूलनेस संस्था के प्रशिक्षकों ने ग्रामीणों को देते हुए बताया कि आप प्रतिदिन नियमित अपने घर परिवार में परिवार के सदस्यों के साथ 10 मिनट 15 मिनट योग एवं ध्यान का अभ्यास करें इससे कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलेगी और मन को शांति मिलने के साथ साथ आप जीवन में आने वाली कई परेशानियों से बच जाएंगे। नवांकुर संस्था के इंद्रर सिंह भाटी, अर्जुन सिंह डोडिया, शुभम जायसवाल, दिनेश पाठक एवं प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने प्रशिक्षकों को ग्राम भ्रमण करवाया और उनका स्वागत सत्कार कर ग्रामीणों को योग एवं ध्यान का लाभ दिलवाया। यह कार्यक्रम निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहेगा।
जहांगीरपुर में शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर संजय पाटीदार एवं डॉ एकता पाटीदार का भी योग ध्यान प्रशिक्षण शिविर में पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। आयुर्वेद डिस्पेंसरी के योगा हाल में ही प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाया गया।