ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा
Rajasthan News झालावार जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के गांव कीटिया में एजुकेट गर्ल्स संस्था के फिल्ड कॉर्डिनेटर कु.गोकुल सिंह कछावा और टीम बालिका, कमल सिंह स्वयं सेवक गांव कीटिया में शिक्षा से वंचित बालिका

रिपोर्टर गोवर्धन सिंह झालावार राजस्थान
झालावार जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के गांव कीटिया में एजुकेट गर्ल्स संस्था के फिल्ड कॉर्डिनेटर कु.गोकुल सिंह कछावा और टीम बालिका, कमल सिंह स्वयं सेवक गांव कीटिया में शिक्षा से वंचित बालिका , अनामांनकित व शालात्यागी बालिकाओं को घर घर जाकर चिन्हित किया बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए अभिभावक को नामांकन के लिए प्रेरित किया व बैठक रखी गई जिसमे बालिकाओं को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया ।
एजुकेट गर्ल्स संस्था एक गैर – लाभकारी संस्था हैं जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाको में बालिकाओं को शिक्षा के लिए समुदाय को प्रेरित करती है और बालिकाओं का नामांकन विद्यालयों में करवाती है