Uttar Pradesh News जिला कारागार के किसान बंदियों की मदद से एक आदर्श जेल तैयार हो रही है

रिपोर्टर कुमार अशोक मैनपुरी उत्तर प्रदेश
मैनपुरी जेल में बंद बंदियों ने सीजनल सब्जियों की पैदावार की जेलर पवन कुमार ने बताया की जेल में बंद बंदी लगभग 2 वर्ष से हरी सब्जी की खेती प्रशासनिक अधिकारियों एवं जेल के कर्मचारियों के सहयोग से जेल में बंद किसान बंदी कद्दू बैगन धनिया हरी मिर्च टमाटर प्याज कटहल भिंडी की फसल उगाई गई इस बार कद्दू की फसल काफी मात्रा में पैदावार हुई उन्होंने बताया की मैनपुरी जेल में पैदा की गई फसल को अन्य जिलों में भेजा जाता है लखनऊ मुरादाबाद फतेहगढ़ एटा फिरोजाबाद की जेलों में यहां की सब्जी भेजी जाती है
जेल में खेती करके किसान बंदी बहुत खुश हैं और अपने को गर्व महसूस करते हैं इस वर्ष 3100 कुंतल कद्दू लखनऊ जेल में भेजा गया एवं 3200 कुंटल कद्दू मुरादाबाद जेल भेजा गया और 900 कुंटल कद्दू मैनपुरी जेल में रखा गया कुल 7200 कुंतल कद्दू की फसल इस वर्ष पैदावार हुई जिला कारागार के किसान बंदियों की मदद से एक आदर्श जेल तैयार हो रही है



Subscribe to my channel