उत्तरप्रदेशराज्यशिक्षा

Uttar Pradesh News प्रधानाचार्य नीरज जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन कुशलता पूर्वक तरीके से किया जा रहा है।

रिपोर्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश

महान गणितज्ञ रामानुजन की टेलीफिल्म से विद्यार्थियों में जाग्रत हुई गणित में रुचि
सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन कुशलता पूर्वक तरीके से किया जा रहा है। नीरज जैन ने विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्षाओं के लाभ बताते हुए उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आज स्मार्ट कक्षा में विद्यार्थियों को गणित के महान जादूगर श्रीनिवासन रामानुजन की जीवनी पर आधारित एक टेली फ़िल्म को दिखाया गया। यह टेलीफिल्म विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गणित के प्रति जागरूक करने के लिए निर्मित की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार के कार्यों से करके सीखने की प्रवृत्ति में वृद्धि के लिए प्रेरित किया। इस टेलीफिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रूचि में वृद्धि हुई। इस अवसर पर दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव, विपुल जैन, प्रशांत जैन, संजय कटारा, अंजय जैन, सत्यपाल सिंह, शैलेन्द्र जैन, नितिन जैन, निशान्त जैन, परेश जैन, धीरज जैन, योगेश श्रीवास्तव, कौशिकी, दीक्षा, संध्या, अंजलि, मोहिनी, लोकेश, अभिषेक एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button