*ग्राम पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन*

अलग अलग ग्राम पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जसवंतनगर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए, जिनमें ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण और न्याय प्राप्ति के सरल माध्यमों की जानकारी दी गई।
नगला रामसुंदर में आयोजित शिविर में पीएलवी ऋषभ पाठक संयोजक रहे। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम नागरिकों को ठगी, घटिया सामान, भ्रामक विज्ञापन या गलत सेवा के मामले में निःशुल्क न्याय दिलाने का मजबूत कानूनी आधार है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने अधिकारों को जानें और किसी भी अन्याय को नजरअंदाज न करें।
वहीं नगला तौर में आयोजित शिविर में पीएलवी राजेंद्र यादव ने स्थाई लोक अदालत की कार्यप्रणाली और महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत त्वरित और किफायती न्याय दिलाने का सुलभ मंच है, जो समय और धन की बचत के साथ समाज में सौहार्द और विश्वास भी बढ़ाता है।
बाल संरक्षण समिति के सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य न्याय की पहुँच समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे विधिक सहायता योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरों को भी जागरूक करें। ग्रामीणों ने विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रयास की सराहना की। बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।