पश्चिमी बंगालराज्य
West Bengal News अशब उद्दीन खान पूर्वी मिदनीपुर जिले के मैना में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की हत्या

रिपोर्टर आशा उद्दीन खान पश्चिम बंगाल
अशब उद्दीन खान पूर्वी मिदनीपुर जिले के मैना में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की हत्या के विरोध में चंद्रकोना-1 मंडल में विरोध मार्च निकाला गया और दोषियों को उचित सजा देने की मांग की गई. शोभायात्रा के अंत में सड़क सभा का आयोजन किया गया।इस शोभायात्रा में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।

Subscribe to my channel