
रिपोर्टर विवेक तिवारी वैशाली बिहार
लालगंज फकुली मुख्य मार्ग पर मानपुर बजरंगबली मंदिर के सामने फाईनेंश फ्रैंड् के कार्यालय का शुभारंभ शुक्रवार बुद्ध पूर्णिमा के दिन हुआ। जिसके मुख्य कर्ता-धर्ता ओमप्रकाश शुक्ला हैं। संस्था जयपुर की कंपनी पारामेडा से निबंधित है और फाईनेंश के सेक्टर में तहलका मचाने का काम करेगी। शुभारंभ के मौके पर ओमप्रकाश शुक्ला एवं पारामेडा कंपनी के सेल्स पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बाजार में ग्राहक लोन के चक्कर में ठगी का शिकार हो जाते हैं और साइबर फ्रॉड के भी शिकार हो जाते हैं। पारामेडा पूरी तरह विश्वसनीय कंपनी है जो भारत के मान्यता प्राप्त बैंकों से टाई होकर काम करती है। जिसमें बिजनेश लोन,पर्सनल लोन ,शिक्षा लोन,होम लोन,कृषि लोन आदि प्रस्तावित किये जाते हैं। साथ ही कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिए जाते हैं। सिर्फ चंद कागजी प्रक्रिया के बाद लोन प्रस्तावित हो जाएगा। इससे ग्राहकों को भाग दौड़ एवं परेशानी से मुक्ति मिल जाएगा।



Subscribe to my channel