पश्चिमी बंगालराज्य
West Bengal News समाचार भारतीय अपराध समाचार। अशबुद्दीन खान ने भीषण गर्मी में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए

रिपोर्टर आशा उद्दीन खान पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल
समाचार भारतीय अपराध समाचार। अशबुद्दीन खान ने भीषण गर्मी में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए घाटल संगठनात्मक जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष माननीय सैयद मिलूदा के निर्देश पर घाटल ब्लड बैंक में मिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया बिट्टू सहित सभी का आभार , पार्थ, ललतू। रक्तदान 1) सुमित पंजा 2) सुरोज पंजा 3) गौतम संतरा 4) देबाशीष पात्रा 5) रोनित संकी 6) सूरज संकी 7) सुकदेब संतरा 8) पिंटा संतरा 9) गोपाल सेनगुप्ता 10) अनिमेश मैटी