पश्चिमी बंगालराज्य
West Bengal News ग्रामीण सड़क पर कंस्ट्रक्शन के काम बंद कर दिया

रिपोर्टर आशा उद्दीन खान पश्चिम मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल
ग्रामीण सड़क पर कंस्ट्रक्शन के काम बंद कर दिया गांव वालों ने कहां है कि डेपुटेशन देने के बाद भी काम क्यों चालू हो गया गांव की लोगों के कहना ना माने पर, शोरगुल हल्ला मचा दिया गांव में हां चाचा अगर हम लोगों की बात ना मानेंगे तो काम नहीं होने देंगे। 12 फीट के रास्ते बन रहा है 8 फीट गांव के लोगों ने वीडियो को चाहिए वह बात कहां है उस रास्ते में वीडियो करने पर रिपोर्टर को धमकाया कॉन्ट्रक्शन के कांट्रेक्टर मैनेजर ने मानहानि करने पर लोकल थाने में रिपोर्टर ने लोकल थाने में रिपोर्ट दिया है रिपोर्टर ने अगर कोई अक्षर ना ले तो मानहानि का केस रकबा देंगे, लोकल थाने के पुलिस ने कहा है उस व्यक्ति पर एक्शन लेंगे शिकायत दर्ज किया है और सॉरी कहां है