गुजरातराजनीतिराज्य

Gujarat News “आम आदमी पार्टी” की खराब मानसिकता आए फिर एकबार सामने। प्रधानमंत्री को कहा “नपुंसक राजा” अहमदाबाद के एक नागरिक ने दर्ज करवाई कंपलेन।

रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात

“आम आदमी पार्टी” की खराब मानसिकता आए फिर एकबार सामने। प्रधानमंत्री को कहा “नपुंसक राजा” अहमदाबाद के एक नागरिक ने दर्ज करवाई कंपलेन। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ध्वारा फिर एक बार हुआ देश के “प्रधानमंत्री श्री” का अपमान सोशल मीडिया में कर रहे है दुष्प्रचार। २०२४ के चुनाव को लेके चल रही है प्रधानमंत्री को बदनाम करनेकी साजिश। सूत्रों के अनुसार “आप” के प्रदेश प्रमुख इसूदान गढ़वी ध्वारा प्रधानमंत्री को बदनाम करनेकी साजिश की जा रही है। उनके विरुद्ध गलत अफवाए फैलाए जा रही है। अहमदाबाद के युवक ने आज “आम आदमी पार्टी” के विरुद्ध प्रधानमंत्री को बदनाम करने और अपशब्द बोलने की ओर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ठेस पोहचाने को शिकायत दर्ज करवाई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button