गुजरातराज्य

Gujarat News एलिजेब्रिज के पास एस्विपी अस्पताल से १२वी मंजिल से कुदके मरीज ने करली आत्महत्या

रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात

अहमदाबाद के SVP अस्पताल में सुसाइड : ननद को पानी लेने भेज १२वी मंजिल से कूदी मरीज। एलिजेब्रिज के पास एस्विपी अस्पताल से १२वी मंजिल से कुदके मरीज ने करली आत्महत्या।मृतक महिला २ महीने से स्त्री रोग व किडनी रोग से थी पीड़ित।सरखेज की अलीना शेख SVP मे डायलिसिस करवाने जाति थी। चौथी मंजिल की छत पर गिरी एसवीपी अस्पताल के सीईओ सौरभ पटेल ने बताया कि अहमदाबाद Ahmedabad के सरखेज में फतेहवाडी निवासी अलीना शेख फरवरी महीने से किडनी और गाइनेक समस्या से जूझ रही थी. बुधवार को अचानक उसने 12वीं मंजिल से छलांग लगा दी. वह चौथी मंजिल की छत पर जा गिरी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की. युवती की आत्महत्या का पुख्ता कारण जा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button