Maharashtra News 100 रूपये की रिश्वत लेते ट्रैफिक पुलिस कर्मी को पड़ा भारी, वीडियो वायरल पर हुआ सस्पेंड

रिपोर्टर राहुल किंदरले नागपुर महाराष्ट्र
नागपुर: एक ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का एक रिश्वत लेते हुए का वीडियो वायरल होने के बाद काफी महंगा पड़ गया। पुलिस विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद इस पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। यह वीडियो अजनी परिसर के टुकडोजी चौक परिसर का मंगलवार सुबह का बताया रहा है। दरअसल वीडियो में दिखाई देने वाला पुलिस कर्मचारी किशोर डोरखांडें बताया जा रहा है जोकि अजनी ट्रैफिक पुलिस विभाग में कार्यरत है। मंगलवार सुबह एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला सहयोगी महिला के साथ दुपहिया वाहन से बिना हेलमेट ड्यूटी पर जा रही थी उसी दौरान पुलिसकर्मी किशोर ने उसे रोक लिया और चालान बनाने लगे। हालांकि महिला ने खुद का परिचय सरकारी कर्मचारी के रूप में दिया बावजूद इसके किशोर ने चालान बनाने की जिद नहीं छोड़ी जिसके बाद मांडवली करने के बाद महिला ने पुलिसकर्मी को 100 दिए और वहां से चली गई। पास में ही खड़े दूसरे व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडियापर वायरल कर दिया। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत इस इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग ने इस पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर दिया है