Haryana News जिला बार के पूर्व प्रधान के साथ क्लाइंट के पति की हाथापाई
पुलिस ने हिरासत में लिया, वकीलों में रोष, जिला बार की बैठक जारी, भारी पुलिस बल तैनात, 2 दिन पहले भी दो अधिवक्ताओं को दी गई थी धमकियां, मामला हुआ था दर्ज

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल । बुधवार को जिला कोर्ट रूम में अधिवक्ता के साथ उसकी क्लाइंट के पति ने चैंबर के बाहर हाथापाई की। आसपास खड़े वकीलों ने बीच बचाव किया। हंगामा होता देख वकील एकत्रित हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हाथापाई करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला बार की बैठक में वकीलों पर बढ़ रहे हम लोगों की निंदा की गई वकीलों का कहना था कि ऐसे मामलों में जिला प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। घाटासेर निवासी उक्त व्यक्ति की उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले इस व्यक्ति ने अधिवक्ता से उसकी पत्नी का केस नहीं लड़ने की बात कही। बुधवार दोपहर बाद करीब 12:30 बजे कोर्ट रूम के बाहर एडवोकेट मनीष वशिष्ठ को उक्त व्यक्ति मिल गया उसने एडवोकेट मनीष वशिष्ठ से झगड़ा शुरू कर दिया। इस पर बहस हो गई और बाद में महिला के पति ने अधिवक्ता के साथ मारपीट कर दी। इस बीच वहां पर अनेक वकील एकत्रित हो गए जबकि झगड़ा करने वाले व्यक्ति को वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।
अधिवक्ताओं ने बैठक कर जताया रोष
घटना के बाद सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर सेशन जज से भी मिले। सेशन जज ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मामले की पूरी जानकारी पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को दी गई है। जिला बार एसोसिशन के पूर्व प्रधान मनीष वशिष्ठ सुबह अपने चैंबर में थे। उनके पास एक महिला का केस था, जो उसके पति के खिलाफ था।
सैशन जज से भी मिले अधिवक्ता
इसी को लेकर मनीष वशिष्ठ चैंबर के बाहर खड़े थे। इस दौरान महिला का पति घाटासेर निवासी आया और जिला बार के पूर्व प्रधान एडवोकेट मनीष वशिष्ठ को उसकी पत्नी का केस नहीं लड़ने को कहा। इस पर मनीष ने कहा कि यह केस उसकी पत्नी का है, उसका नहीं। इस पर व्यक्ति ने मनीष वशिष्ठ के साथ हाथापाई शुरू की दी। हंगामा होता देखकर आसपास के वकील एकत्रित हो गए और बीच-बचाव किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वकील इकट्ठा होने के बाद उन्होंने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया तथा इस मामले में पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की। इस को देखते हुए कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मौके पर डीएसपी जितेंद्र भी पहुंचे तथा उन्होंने पूरे मामले को संभाला। इसके बाद वकीलों ने बार रूम में बैठक शुरू कर दी। बैठक में वकीलों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की गई और प्रशासन तथा सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की गई।