
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल । उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस के दिशा निर्देशानुसार रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जयपुर हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल की ओर से आज गांव मांदी में निशुल्क परामर्श व चिकत्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 285 रोगियों की निशुल्क जांच की गई। कैंप में डा. पूनम, डा. एसपी सिंह, डा. अमित तथा गोयल अस्पताल से डा. गौरव ने कैंप में आए लोगों की जांच की तथा निशुल्क दवाई वितरित की। कैंप में ईसीजी, एचबी, ब्लड शुगर, फिजियोथैरेपी, आंखों व दातों की निशुल्क जांच कर दवाई वितरित की। इस इस मौके पर चिकित्सकों ने बताया कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए सजग रहना चाहिए स्वास्थ्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। समय-समय पर हमें अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाने चाहिए। इस मौके पर को ऑर्डिनेटर मनोज ने बताया कि भविष्य में भी गांव-गांव में इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा कैंपों का आयोजन किया जाएगा।