
रिपोर्टर प्रदीप कुमार भिवानी हरियाणा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जोगीराम जी मुवाल का 82वा जन्मदिन बहुत ही धुम धाम से मनाया गया | सिवानी ओर आस पास के सेकेंडो कार्यकर्ताओं के साथ मनाया ओर सबने जोगीराम जी को जन्मदिन की बधाईयां दी! इस अवसर पर आम आदमी पार्टी लोहारू की महिला अध्यक्ष गीता स्योरान लाखलान, विनोद लाखलान, सुरेंद्र सिवानी प्रदीप सिवाच और सुनील मुवाल और सिवानी के तमाम कार्यकर्ताओ के पहुंचने पर बहुत बहुत धन्यवाद !