राज्यहरियाणा

Haryana News टोकाई कंपनी में आज लगा मेडिकल कैंप, जिसमें साठ श्रमिको की जांच की गई

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

नीमराना I अलवर ज़िले में तेजी से पनप रहे औद्योगिक शहर नीमराणा के जेपनीज जोन में स्थित टोकाई इम्परियल रबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आज इंदु हॉस्पिटल के सहयोग से कम्पनी में काम कर रहे वर्करों के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें इंदु हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा लगभग 60 वर्करों का ब्लड प्रेशर, ई सी जी, वेट, हाईट और आर बी एस की जांच कि गई I हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ0 अभिषेक,डॉ0 प्रदीप यादव और ड़ॉ0 हितेश यादव जांच टीम में विशेष रूप से शामिल थे, जिन्होंने वर्करों को सही समय पर नियमित जांच कराने कि सलाह दी, ताकि समय रहते बीमारी का ईलाज हो सके I इस मेडिकल कैंप का आयोजन कंपनी के उपप्रधान गौतम साजवान, एच आर ऐ जी एम विशाल आनंद और एच आर एम सुशील चौधरी ने किया I उन्होंने कहां कि टोकाई इम्परियल रबर कंपनी अपने वर्करों का पूरा ख्याल रखती है और समय-समय पर अपने वर्करों की स्वास्थ्य जांच कराती रही है I इस कंपनी के प्लांट हेड जून वाटनऐबे और प्लांट मैनेजर अश्वनी सिंह ने इंदु हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों का आभार जताया तथा उन्हें कंपनी कि तरह से सम्मानित किया I

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button