
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल । गांव मंढाणा में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नया सवेरा जन सेवा टीम मंढाणा,युवा साथी ग्रुप हरियाणा व उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य कर्मी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में 81 लोगों ने रक्तदान किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजे सिंह नायब तहसीलदार ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर व सभी रक्तवीरो को बैच लगा कर उनका स्वागत किया।उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत आवश्यक है,क्योंकि आपका रक्त किसी का जीवन बचा सकता है।किसी के द्वारा दिए गए ब्लड को डॉक्टर तीन अलग-अलग बीमारियों के इलाज में उपयोग करते हैं।एक यूनिट ब्लड को तीन पार्ट में डिवाइड करते हैं,जिसमें से प्लाज्मा,प्लेटलेट्स को अलग करके सुरक्षित रख लेते हैं,ताकि जरूरतमंद मरीजों का इलाज किया जा सके। इस महत्वपूर्ण कार्य में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष संदीप ठेकेदार ने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है। गलतफहमी व भ्रामक जानकारी के कारण लोग रक्तदान करने से डरते हैं। कई बार खुद परिवार वाले भी दूरी बनाने लगते हैं।इसलिए लोगों के भ्रम को दूर करने की बहुत जरूरत है। लोगों को सबसे ज्यादा ब्लड की जरूरत इमरजेंसी एक्सीडेंट के समय पड़ती है।एक बार रक्तदान करने से दानदाता के रक्त की जांच निशुल्क हो जाती है। युवा साथी ग्रुप हरियाणा के सचिव टिंकू प्रधान, उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है, बावजूद विज्ञान एक बूंद खून नहीं बना पाया। रक्तदान के महत्व को हर दौर में हर बार बताया जाना जरूरी है। रक्तदान महज दान नहीं है, यह फिर से बेहतर रक्त पाना है। रेडक्रॉस सोसायटी नारनौल के द्वारा ब्लड देने वालो सभी साथियों को प्रमाण पत्र जारी करती है इससे जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक नारनौल में जमा करवा के ब्लड ले सकते है।
नया सवेरा जनसेवा टीम के प्रधान बिरेंद्र यादव ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि युवाओं को इस तरह की मुहिम से जुड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाने की संकल्पना ही रक्तदान है। एक बार रक्तदान करने पर यह शीघ्र ही पुनः बन जाता है। इसलिए रक्तदान कम से कम साल में दो बार अवश्य करना चाहिए। सचिव सुदेश यादव,मनोज सेकवाल ने बताया कि जैसे गाड़ियों में समय समय पर ऑयल चेंज करना जरूरी होता है वैसे ही शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय समय पर रक्तदान करना जरूरी होता है साथ ही टीम रेडक्रॉस सोसायटी, टीम सिविल अस्पताल, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल, टीम पीएचसीएस मंढाणा, डॉक्टर विनेश यादव पशु हॉस्पिटल ढाणी बाठोठा, डॉक्टर शंकरलाल यादव पशु हॉस्पिटल मंढाणा, स्वास्थ्यकर्मियों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर लीलाराम सरपंच, कृष्ण राव, लीलाराम यादव प्रिंसिपल, सुनील यादव, उदयसिंह नबरदार, बनवारीलाल पूर्व सरपंच, हरिराम, मनोज सेकवाल, ओमप्रकाश, सुरेंद्र सिंह, हरप्रकाश मास्टर जी, दीपक कुमार, मा. सत्यपाल सिंह, हरकेश बाऊ जी, हवासिंह लेक्चरर, सतेंद्र, नवीन खोला, यशपाल शर्मा, रविंद्र, सुशील, भूपेंद्र, सुमित मेहता, योगेश ढाणी बाठोठा, धर्मवीर व समस्त ग्रामवासी मढाना, समस्त टीम के सैकडो सदस्य मौजूद रहे।