राज्यहरियाणा

Haryana News गहली में होने वाली जन सम्मान सभा को लेकर जिला की जनता उत्साहित : सिकंदर गहली

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सात मई को आएंगे गहली

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

नारनौल । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सात मई को गांव गहली में आएंगे और जन सम्मान सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गांव सहित क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए जजपा पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता से जुड़े है। यह बात जजपा के जिला प्रवक्ता एवं सभा आयोजक सिकंदर गहली ने शुक्रवार प्रेसवार्ता में कही। इस अवसर पर सभा आयोतक सिकंदर गहली ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश में विकास कार्यों की राह पर तेजी से दौड़ रही है। इसमें महेंद्रगढ़ जिला भी अछूता नहीं है। यहां मेडिकल कॉलेज, लॉजिस्टिक हब हो या फिर जिला में तीन-तीन नेशनल हाइवे की एंट्री हो। हाल ही में अटेली क्षेत्र में सड़क रिपेयरिंग के लिए 46.48 करोड़ की राशि मंजूरी दी गई। गांव में गलियों को पक्का करवाना हो या फिर पीडब्ल्यूडी व मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली सड़कों के नवीनीकरण की बात हो, इस क्षेत्र में विकास कार्य का दौर निरंतर जारी है।

इसी लिए जनता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताने के लिए गांव गहली में जन सम्मान सभा करने की तैयारी चल रही है। राष्टय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि जजपा की ओर से आयोजित इस सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित है। उनके कार्यक्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में वाहनों में बैठकर सभा स्थल पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे। जजपा जिला अध्यक्ष तेजप्रकाश यादव ने कहा कि जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली के नेतृत्व में यह जन सम्मान सभा आयोजित की जा रही है। पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभा की सफलता के लिए पार्टी हलका वाइज पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी में जुटी है। इन दिनों किसान भाई भी फसल को खेतों से लेकर आ चुके है। अब सभा को कामयाब करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का दल गांवों में निमंत्रण देने के लिए जाएगा। सभा की कामयाबी के लिए हर कार्यकर्ता ऐंठी चोटी का जोर लगा देंगे। इस मौके पर जजपा के राष्टÑीय उपाध्यक्ष कवरसिंह कलवाड़ी, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जाट महासभा के जिला प्रधान विजयपाल एडवोकेट, हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा, बेदू रातां, हजारीलाल लंबोरा, संजीव तंवर, रामकुमार मकसूसपुरिया, नगर पार्षद संदीप भांखर, नगर पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, कार्यालय सचिव बिरेंद्र घाटासेर, विजय छिलरो, धर्मवीर यादव, सरपंच कुलदीप, सरपंच जसवंत यादव, बिल्लू बापडोली, नरेश खालड़ा, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव, दीपक यादव, हिमांशु सैनी, कृष्ण यादव, कुलदीप यादव, प्रवीण, मनीष गुर्जर, सतपाल यादव, देवेश सैनी, देवेंद्र सहित अन्य जजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button