अपराधगुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Gujarat News टेस्ला कंपनी के कर्मचारी पर “अहमदाबाद” शहर मे अवैध शराब बेचना और मकान पर अवैध कब्जा करने का आरोप।

रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद : महज २४ की उम्र मे टेस्ला कंपनी का २४ करोड़ का पैकेज मिलने वाले “यशवंत चौधरी” पर लगे अवैध शराब बेचने के आरोप। करीब २ हफ्ते पहले “यशवंत चौधरी” ने अहमदाबाद स्थित एक अपार्टमेंट में पेइंग गेस्ट लिया जहा कुछ दिन में PG के मालिक को पता चला था की “यशवंत चौधरी” बाहर शराब का अवैध व्यापार करता है, पता चलते ही मालिक ने उसे मकान खाली करने कहा तब “यशवंत चौधरीज ने मालिक के साथ हाथाफाई की ओर मारनेकी धमकी दी। ओर अवैध तरीके से पुरे मकान पर अपने सागरितो के साथ कब्जा कर बैठा है, ओर फ्लेट के मालिक को पैसे की लालच देकर PG के मालिक को फसाने की साजिश कर रहा था। दोनो साथ मिलकर गलत आरोप लगा रहे थे। जिसके विरोध मे आज पुलिस कंप्लेन दर्ज करवाई है।