
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल । हरियाणा सरकार जिन गरीब परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख से नीचे है उन परिवारों का आर्थिक उत्थान का प्रयास कर रही है। इन परिवारों का स्वरोजगार शुरू करवाने में बैंकों का बहुत बड़ा रोल है। सभी बैंक अधिकारी इस तबके को ऊंचा उठाने के लिए बिजनेस नजरिया छोड़कर सामाजिक नजरिया अपनाएं। यह बात नगराधीश डॉ मंगलसैन ने आज मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर बुलाई गई बैंकर्स की बैठक में कही। सीटीएम ने कहा कि पिछली बार लगे अंत्योदय मेलों के लाभार्थियों को जल्द से जल्द लोन दें। बैंकों की तरफ से जितने भी लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं उन्हें जल्द से जल्द बांटा जाए। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्री मेला काउंसलिंग चल रही है। इसके बाद फिर से अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में सभी बैंक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इसी माह पिछले मामलों को निपटाया जाए। अगर किसी कागजात की कमी है तो उनसे संपर्क करके पूरे करवाए जाएं। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। अंत्योदय परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए चलाई गई इस योजना में सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य करें। इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, एलडीएम विजय सिंह के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।