राज्यहरियाणा

Haryana News पायलेट प्रोजेक्ट के तहत भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ व नारनौल के रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण : सांसद

बीकानेर मंडल के 15 स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल : सांसद धर्मबीर सिंह

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

भिवानी : भारतीय रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के चार रेलवे स्टेशन का चयन इनके नवीनीकरण के लिए मास्टर प्लान के तहत किया गया है। इस योजना के प्रथम चरण में अगले छह: से आठ महीनों में भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ व नारनौल के रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस व अपग्रेड नजर आएंगे। इसके लिए आज भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह व बीकानेर मंडल के डीईन ने भिवानी रेलवे जंक्शन का दौरा कर इस रेलवे जंक्शन की विकास की रूपरेखा तय की।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भिवानी रेलवे जक्शन पर प्रथम चरण में पांच करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ से संासद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बीकानेर मंडल के तहत 15 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। जिनमें भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के चार रेलवे स्टेशन शामिल है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म का निर्माण, आकर्षक प्रवेश द्वार, अतिआधुनिक प्रतीक्षालय, पैदल पथ निर्माण, रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई, बेहरतरीन कैफिट एरिया, पार्सल हैंडलिंग स्पोट, दिव्यांगजनों के लिए स्वचलित सीढिय़ां के निर्माण सहित सौंदर्यकरण के विभिन्न बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बेहतरीन पार्किंग व अलग से गुड्स प्लेटफॉर्म बनाने के अलावा आने वाले समय में रेलवे स्टेशन पर अति आधुनिक शॉपिंग कॉपलेक्स भी बनेंगे, जहां ग्राहक खरीदारी भी कर सकेंगे। इसके साथ ही भिवानी के सिटी रेलवे स्टेशन को भी चार करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। रेलवे जंक्शन पर सांसद के साथ पहुंचे रेलवे कमेटी के अधिकारियों, रेलवे डीईएन योगेश कुमार अग्रवाल व एडीईन देव कृष्ण कुमार ने रेलवे स्टेशन पर बनने वाली हर सुविधा को कलमबद्ध कर रिपोर्ट तैयार की।

भिवानी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए जाने पर भिवानी दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष महाबीर डालमिया, नागरिक अजय मल्होत्रा व भिवानी जंक्शन अधीक्षक जीके गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना से रेलवे जंक्शनों का आधुनिकीकरण होगा। कनेक्टिविटी बढऩे के साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों में आने-जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी। इससे यात्रियों को सीधा लाभ होगा। यात्रियों के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद इस योजना के तहत हर आधारभूत सुविधा यात्री मिलेगी, इससे भारतीय रेलवे की भी उन्नति होगी। दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान महावीर डालमिया ने  भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि भिवानी के लिए यह एक गौरवमई इतिहास है । उन्होंने कहा कि समय-समय पर सांसद धर्मवीर सिंह के द्वारा भिवानी के रेलवे स्टेशन के विकास के लिए कदम उठाए जाते हैं और यहां विकास के कार्य तेजी के साथ किए गए हैं। कहा कि सांसद के प्रयास से भिवानी के रेलवे स्टेशन की और अधिक कायापलट होगी।  साथ में जो सिटी स्टेशन करोड़ों की लागत से तैयार हो रहा है यह भी भिवानी जिले के लिए बड़े गर्व की बात है। इस अवसर पर रेलवे विभाग से डीईएन योगेश कुमार अग्रवाल, एडीईन देव कृष्ण कुमार, भिवानी जंक्शन अधीक्षक जीके गुप्ता, भिवानी दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष महाबीर डालमिया,नगर परिषद चेयरमैन भवानी प्रताप सिंह,रमेश पचेरवाल,कृष्ण कौशिक,सुनील वर्मा नंबरदार,रमेश सैनी,पंकज कौशिक,नरेश मोखरवाल,बीकानेर मंडल व भिवानी रेलवे स्टेशन से जुड़े से अधिकारी गण सांसद के साथ उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button