Gujrat News पुलिस प्रशासन की रहम रहे राह से बिंदास घूमते 376 के आरोपी

रिपोर्टर जुल्फिकार मकरानी बनासकांठा पालनपुर गुजरात
सिद्धेश्वरी नगर में रहने वाली सत्ता श्री चौहान ने एक महीने पहले लाला परमार नामके खिलाफ किटनेफ और बलात्कार की एफ आई आर दर्ज करवाई थी लाला परमार मुरैना का रहने वाले और ऑलरेडी शादीशुदा थे और नए नए तरीके अजमा के फेसबुक पर फ्रेंड फ्रेंड बनाकर बड़ी-बड़ी बातें करके सता श्री चौहान को जासे में लेकर उसकी कहानी सुना कर कि में अकेला हु तुम्हारे सिवा मेरा कोई नई एसे बोलके के उसके साथ फ्रेंड का नाटक करके तीन साल तक शारीरिक शोषण किया जब की सता श्री चौहान ने उसकी जांच की तो उसको लाला परमार ने अपने फ्रेंड का साथ लेकर किटनेप किया और चंबल की तरफ ले जाकर उसकी मर्जी विरुद्ध बलात्कार किया जब की सता श्री चौहान ने उसके खिलाफ FIR थाने में जाकर किया तो वो अभी घूमता है पुलिस प्रशासन की रहेम से अभी तक 376 के आरोपी को पुलिस बचा रही है यह लाला परमार ऑलरेडी शादीशुदा था और उसकी पहले वाली औरत के लड़के नई थे हैं और उसकी पत्नीअपखात किया हे ओर इसके कई ऐसे लहरे हे और दूसरी पत्नी को दो लड़के है तो क्यों सदी सुदा होकर अनजान लड़कियों को फसता है और और पुलिस प्रशासन क्यों बचाता है क्या गुलाबी नोटों से जेब गर्म किया यही सवाल उठता है अगर इस महिला को धमकियां देता है और इस महिला ने डर के मारे कुछ कर दिया तो क्या पुलिस प्रशासन जवाब देगी
कहां गई बेटी बचाव बेटी पठाव कहने वाली सरकार
क्या इनको इंसाफ दिलाएगी
की मीठे बोल अनमोल बचन नाम के हे क्या