
रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
26-रमज़ान- 1374 हिजरी के दिन आप का जन्म हुआ था आज की रात पुरी दुनिया भर में इन के चहाने वाले खुशी बनाते हैं वही अहमदाबाद शहर अलग अलग मस्जिद में दीनी इज्तेमा का खास प्रोग्राम रखा गया थाअहमदाबाद फैजान ए मदीना मिर्जापुर मार्कर्ज-शाह ए आलम शाही मस्जिद, सोनी की चाल शाह आलम मस्जिद और कई जगह पर प्रोग्राम रखा गया था जिस में मौलाना इल्यास क़ादरी की जीवन शैली पर लोगो कोबताया गया खास दुआ की गई।मौलाना इल्यास क़ादरी साहब के परिवार वाले भारत गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले थे मौलाना इल्यास क़ादरी साहब का जन्म इस्लामी तारीख़ के हिसाब से 26-रमज़ान- 1374 हिजरी को हुआ था इंग्लिश तारीख 12-July-1950 को पाकिस्तान केस कराची शहर में होवा था।
अल्लामा अरशादुल क़ादरी के कहने पर 1981 में दावत ए इस्लामी की स्थापन रखी गई और मौलाना इल्यास क़ादरी साहब को इस का अध्यक्ष ( अमीर ) बनाया गया और आज 200 से भी ज्यादा मुल्क में दावत ए इस्लामी का काम चल रहा हैं
इल्यास क़ादरी साहब ने पकिस्तान के उस वक्त के बड़े मुफ्ती वकारुद्दीन क़ादरी साहब से 22 साल इल्म दिन सिखा और आप को सिलसिला क़ादरी रजवी जियाई सिलसिले से खिलाफत हासिल हैं और आप खास सिलसिले क़ादरी रजवी जियाई में मुरीद करते हैं पुरी दुनिया में आप के लाखों मुरीद वा चहाने वाले हैं।26-रमज़ान को पुरी दुनिया भर में आप के जन्म दिवस की खुशी बनाई जाती हैं