ब्रेकिंग न्यूज़

इमली के पेड़ की चपेट में आए चार लोग, दो की हालत गंभीर

🔴 जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
🌳 इमली के पेड़ की चपेट में आए चार लोग, दो की हालत गंभीर

कटनी | बहोरीबंद | बुधवार सुबह

बहोरीबंद जनपद के ग्राम पंचायत कुआं में आज सुबह तेज आंधी-बारिश के दौरान एक पुराना इमली का पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से चार राहगीर घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए एसडीएम श्री राकेश कुमार चौरसिया को मौके पर भेजा। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के चलते सभी घायलों को तत्काल शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

📍 घायलों की पहचान:

  • रोहित गुप्ता (21 वर्ष) — निवासी कुआं
  • नन्हे लाल (45 वर्ष) — निवासी भखरवारा
  • अर्जुन यादव (40 वर्ष) — निवासी भखरवारा
  • मोहम्मद साकिर (42 वर्ष) — निवासी किरहाई पिपरिया

इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

🛣️ प्रशासन द्वारा गिरा हुआ पेड़ हटाकर सड़क से मलबा साफ किया जा रहा है, जिससे आवागमन फिर से सुचारु हो सके।

🚓 मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और राहत कार्यों में कोई बाधा न हो।

👉 जिला प्रशासन की तत्परता ने बड़ा हादसा टालने में अहम भूमिका निभाई है।

🌳

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button