ब्रेकिंग न्यूज़
राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमते मवेशियों को लेकर प्रशासन सख्त – 4 पशुपालकों पर FIR, 20 पर जुर्माना

🔴राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमते मवेशियों को लेकर प्रशासन सख्त – 4 पशुपालकों पर FIR, 20 पर जुर्माना
📍कटनी, 9 जुलाई – जिले में आवारा घूमते मवेशियों पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। सड़कों पर खुलेआम विचरण करते पशुओं से हो रही संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।
🟥 अब तक 4 पशुपालकों पर FIR दर्ज राष्ट्रीय राजमार्ग और व्यस्त सड़कों पर पशु छोड़ने के मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अब तक 4 पशुपालकों पर FIR दर्ज की गई है:
-
स्लीमनाबाद थाना में ग्राम छपरा के 3 पशुपालकों – मालती मिश्रा, स्नेह लता सेन, सीता बाई सेन के विरुद्ध सचिव विजय कोरी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज।
-
कुठला थाना में ग्राम चाका के निर्मल कुमार निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के विरुद्ध सचिव प्रवीण तिवारी की शिकायत पर FIR।