ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमते मवेशियों को लेकर प्रशासन सख्त – 4 पशुपालकों पर FIR, 20 पर जुर्माना

🔴राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमते मवेशियों को लेकर प्रशासन सख्त – 4 पशुपालकों पर FIR, 20 पर जुर्माना

📍कटनी, 9 जुलाई – जिले में आवारा घूमते मवेशियों पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। सड़कों पर खुलेआम विचरण करते पशुओं से हो रही संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई शुरू की गई है।

🟥 अब तक 4 पशुपालकों पर FIR दर्ज राष्ट्रीय राजमार्ग और व्यस्त सड़कों पर पशु छोड़ने के मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अब तक 4 पशुपालकों पर FIR दर्ज की गई है:

  • स्लीमनाबाद थाना में ग्राम छपरा के 3 पशुपालकों – मालती मिश्रा, स्नेह लता सेन, सीता बाई सेन के विरुद्ध सचिव विजय कोरी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज।

  • कुठला थाना में ग्राम चाका के निर्मल कुमार निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के विरुद्ध सचिव प्रवीण तिवारी की शिकायत पर FIR।

🟨 20 पशुपालकों पर लगा ₹2000 का जुर्माना जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह ने जानकारी दी कि पशुओं को आवारा छोड़ने वाले 20 अन्य पशुपालकों पर ₹2000 का जुर्माना लगाया गया है।

📲 इलेक्ट्रॉनिक टैग स्कैन कर हुई पहचान नेशनल हाइवे पर घूमते मवेशियों के कान में लगे इलेक्ट्रॉनिक टैग को स्कैन कर उनके मालिकों की पहचान की गई और उसी आधार पर पुलिस कार्रवाई की गई।

🚫 1 जुलाई के आदेश का उल्लंघन ज्ञात हो कि 1 जुलाई को जिला दंडाधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत एक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था, जिसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है।

📌 प्रशासन की अपील: पशुपालक अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें, अन्यथा भविष्य में और सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

🔷जनहित में सख्त प्रशासनिक कदम – पशु भी सुरक्षित, जनजीवन भी सुरक्षित!

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button