
रिपोर्टर अंसारी रफीक नूरी अहमदाबाद गुजरात
अहमदाबाद नारोल बेरल मार्केट जन्नत ओपन पार्टी प्लॉट में मोइन टेक्सटाइल्स के ऑनर इस्माइल भाई की तरफ़ से शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था इस्लाम धर्म में 10 साल की उम्र में रोजा फर्ज हो जाता हैं वही इस्माइल भाई साहब के दोनो बच्चों ने अपनी ज़िन्दगी का पहेला रोजा रखा था मौहम्मद मोइन की उम्र 10साल हुई है और मौहम्मद फैजान की उम्र 8 साल की है। इस खुशी के मौके पर मोइन टेक्सटाइल्स की तरफ से जन्नत ओपन पार्टी में शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमें सभी दोस्त और रिश्तेदार सामिल हुए और सभी ने दोनो बच्चों को खूब खूब दुआ दी।