
रिपोर्टर अनीश अब्बास बुखारी अहमदाबाद गुजरात
दिनांक 14/04/2023 को भारत रत्न से सम्मानित एवं संविधान निर्माता डॉ. दीना बेन परमार द्वारा आयोजित महिला भीम रैली बहरामपुरा में बाबा साहेब अम्बेडकर साहेब की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई जिसमें विधायक इमरान खेड़ावाला शामिल हुए। साथ में अहमदाबाद महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेता बेन, पूर्व. म्यू। पार्षद इम्तियाज बापू व जीतू भाई मौजूद रहे।