
रिपोर्टर कुलदीप वोरा अहमदाबाद गुजरात
जामिया काशीफुल उलूम की ओर शाहपुर रंगीला पुलिस चौकी के सामने रोजे के 16वें दिन शाहपुर क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक नई मिसाल कायम की.इस इफ्तार का आयोजन जामिया काशीफुल उलूम मुफ्ती असजद कासमी साहब और उनकी टीम ने किया था. मीडिया टीम भी मौजूद थी