भूराभाटी सैनसमाज के सुहृदय, सबके चहेते, मृदुभाषी, मिलनसार एवं सद्भभावी व्यक्तित्व के धनी श्री मोहन लाल जी भूराभाटी
भूराभाटी सैनसमाज के सुहृदय, सबके चहेते, मृदुभाषी, मिलनसार एवं सद्भभावी व्यक्तित्व के धनी श्री मोहन लाल जी भूराभाटी
भूराभाटी सैनसमाज के सुहृदय, सबके चहेते, मृदुभाषी, मिलनसार एवं सद्भभावी व्यक्तित्व के धनी श्री मोहन लाल जी भूराभाटी
पुत्र स्व. श्री छोटूराम जी भूराभाटी अब नहीं रहे। सोमवार दिनांक: 07 जुलाई 2025 दोपहर 01.35 बजे *57 वर्षीय हम सब के चहेते *मोहन जी का *आकस्मिक निधन हो गया। उनके *आकस्मिक निधन से न केवल सैनसमाज अपितु सर्वसमाज में शोक की लहर छा गई।* आपकी * सुहृदयता व मिलनसारिता ने सभी मिलने वालों की आँखों की पौर को गीला कर दिया और सभी ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देकर इस संसार से विदा किया।** परन्तु *यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है, मृत्यु जिसका शाश्वत सत्य है। जिसने भी देह को धारण किया है, उसे छोड़ कर जाना ही होगा। काल की भी यही गति है। यह सोचकर मन में धैर्य धारण करना पड़ता है।* * सैन मन्दिर सेवा संस्थान, देशनोक के सभी सदस्य एवं पदाधिकारीगण आपको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ज्ञापित करते हुए * परमपिता परमेश्वर एवं श्री
सैनजी महाराज* से प्रार्थना करते है कि *श्रीहरि आपको अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।* * श्रीहरि। ॐ शान्ति।* *श्री सैनमन्दिर सेवा संस्थान, देशनोक ।*